एक सामान्य व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में कितने लीटर हवा पी जाता हे ? ये रहा जवाब....

     हमे कभी कभी विचार आता है  हम अपनी पूरी जिंदगी में कितनी हवा लेते होंगे ? है। ना? कभी कभी हमने इसका जवाब भी ढूंढने की कोशिश भी की होगी , यहा आपको एकदम परफेक्ट जवाब मिल जाएगा।

     जब स्वास सामान्य चल रही होती है तो 0.5 लीटर हवा शरीर  के अंदर जाती है , सामान्य एक मिनिट में 14 बार स्वास लिया जाय तो एक मिनट में (14*0.5) 7 लीटर हवा अंदर जाती है । अब एक घंटे में (7*60मिनिट) 420 लीटर हवा अंदर जाती है। 24 घंटे यानी एक दिन का 10,080 और एक साल साल का 36 लाख लीटर होता है। 

     एक सामान्य व्यक्ति अगर 60 साल तक जिए तो 60 साल का 236 करोड़ लीटर हवा अपने शरीर में लेता है ।



टिप्पणियाँ

Popular posts

पासपोर्ट की तस्वीर में आखिर मुस्कराना मना क्यों होता है, क्यों रहना चाहिए नेचुरल फेस

सोनिया गांधी इटली में क्या करती थी ?

मनुष्य का कान किस प्रकार कार्य करता है ?

जीवन के लिए जल क्यों आवश्यक है ?

आखिर अमेरिका में उल्टी दिशा में ड्राइविंग क्यों करते हैं ?