भगत सिंह जी की जेल में लिखी गई डायरी हिन्दी में



बहुत कम लोग यह जानते हैं कि भगत सिंह ने जेल में रहते हुए चार किताबे लिखी थी। हालांकि, उनके द्वारा लिखी गयी सभी किताबें नष्ट हो गयी थी, पर जो उनकी याद के तौर पर बच गयी वह है उनकी डायरी। वह डायरी, जिसमें उन्होंने कविताएं लिखी, नोट्स बनाये और साथ ही कुछ बेहतरीन लेखकों की कुछ अच्छी पंक्तियाँ भी लिखीं।

यह डायरी सितम्बर 1929 से मार्च 1931 के बीच लिखी गयी और उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार को सौंप दी गयी थी।
एक बंदूकधारी क्रन्तिकारी की उनकी छवि के विपरीत उनकी डायरी उनके भीतर के कवी और लेखक को उजागर करती है।

भगत सिंह की 404 पेज की जेल-डायरी विभिन्न प्रकार के विषयों पर लिखे गये अंश, नोट्स और उदाहरणों से भरी है, जो न केवल उनके गंभीर अध्ययन और बौद्धिक अंतर्दृष्टि को दर्शाती है, बल्कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक चिंताओं को भी सामने लाती है।

जेल में बिताये अपने समय के दौरान उनके द्वारा लिखे गये कुछ मूल विचार और कविताओं का एक अंश यहाँ प्रस्तुत है...

“मैं एक आदमी हूँ और इसलिए जो भी बात मानवजाति को प्रभावित करे, वह मुझे चिंतित करती है।”

“मैं इतना पागल हूँ कि जेल में भी आजाद हूँ।”

“प्रेमी, पागल और कवि एक ही तरह से बने होते हैं।”

“व्यक्ति को कुचलने से वे विचारों को नहीं कुचला जा सकता।”

“कानून की पवित्रता सिर्फ तब तक बरकरार है जब तक यह लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति है।”

“अगर बहरों को सुनाना है, तो धमाका करना ज़रूरी है। जब हमने बम फेंका तो हमारा इरादा किसी को मारना नही था। हमने ब्रिटिश सरकार पर बम फेंका था। अंग्रेजों को भारत छो
ड़ना पड़ेगा और हमें आज़ाद करना पड़ेगा।”

“सामाजिक प्रगति कुछ लोगों के विद्रोह पर नहीं बल्कि समृद्ध लोकतंत्र पर निर्भर करती है। पुरे विश्व में भाईचारा केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब अवसरों में समानता हो – सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में अवसर।”

“मुझे मुक्ति दो या मौत – क्या ज़िन्दगी इतनी प्रिय है, या फिर शांति इतनी प्यारी
कि इसे बेड़ियों और दासता की कीमत पर खरीदा जाए?”


“ज़िन्दगी अपने सहारे जी जाती है…. दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे उठते हैं।”

टिप्पणियाँ

Popular posts

पासपोर्ट की तस्वीर में आखिर मुस्कराना मना क्यों होता है, क्यों रहना चाहिए नेचुरल फेस

सोनिया गांधी इटली में क्या करती थी ?

मनुष्य का कान किस प्रकार कार्य करता है ?

जीवन के लिए जल क्यों आवश्यक है ?

आखिर अमेरिका में उल्टी दिशा में ड्राइविंग क्यों करते हैं ?