आखिर अमेरिका में उल्टी दिशा में ड्राइविंग क्यों करते हैं ?


Hindi - why vehicles are driven to the left side in India and right side in America?

आखिर अमेरिका में उल्टी दिशा में ड्राइविंग क्यों करते हैं?

अक्सर हमारे दिमाग में ये सवाल होता है कि अमेरिका और कई दूसरो देशों में गाड़ी दाए (राइट) और क्यों चलाते है ?

America me right side me car kaise chalate hai

Hindi - why vehicles are driven to the left side in India and right side in America?



अगर अमेरिका की ही बात करे तो वह गाड़ी तो राइट साइड में चलाते ही है और भी बहुत कुछ उल्टा है , जैसे कि ताले की चाबी भी उल्टी लगती है , अमेरिका की कोई क्रिकेट टीम नहीं है , अमेरिका की इंग्लिश के स्पेलिंग में बदलाव किया गया है और उसके पीछे का इतिहास बहुत ही रोचक एवम् गर्व करने वाला है ।

सबसे पहले तो हम ये जान लेते है की आखिर ये सब उल्टा ही क्यों करते है ?

जब अमेरिका अंग्रेजो की गुलाम से आजाद हुआ तो  तो अमेरिकन लोगो नी निश्चय किया कि अंग्रेजो की कोई भी चीज का हम स्वीकार नहीं करेंगे ।


यही कारण का पालन करते हुए उसने गाडियां  लेफ्ट साइड की जगह राइट साइड में चलाए , गाड़ी का स्टरियिंग की साइड भी बदल डाली।



अमेरिका में ताले की चाबियां भी नीचे की साइड से डाली जाती है , और यूरोप स्टाइल में बीच में से डाली जाती है जो हमारे यहां ज्यादा यूज किया जाता है ।



अंग्रेजो का पसंदीदा खेल क्रिकेट है इसलिए अमेरिकन ने क्रिकेट खेल ही नहीं रखा ।



इंग्लिश शब्द में बदलाव किया गया है जैसे की clour का स्पेलिंग चेंज करके color कर दिया गया । और तो और बोलने में भी हमें बदलाव किया गया है , जैसे कि हम पावर बोलते है तो पूरा बोलते है लेकिन अमेरिकन लोग केवल ' पाव ' बोलते है ' र ' का केवल आभास होता है ' र ' बोलते नहीं है।


अमेरिकन लोगो ने ऐसे ही जितना ज्यादा अंग्रेज़ का विरोध हो सके उतना  किया  , और हम भारतीय लोगों ने अंग्रेजो का सबकुछ जैसे का तैसा रख लिया ।

 अंग्रेजो का पसंदीदा खेल क्रिकेट हम भारत में सबसे ज्यादा देखा और खेला जाता है । हमारे कायदे कानून भी ज्यादातर अंग्रेजो के लिखे हुए थे हो वैसे ही रख लिए।

America me right side me car kaise chalate hai


Hindi - why vehicles are driven to the left side in India and right side in America?





टिप्पणियाँ

Popular posts

पासपोर्ट की तस्वीर में आखिर मुस्कराना मना क्यों होता है, क्यों रहना चाहिए नेचुरल फेस

सोनिया गांधी इटली में क्या करती थी ?

मनुष्य का कान किस प्रकार कार्य करता है ?

जीवन के लिए जल क्यों आवश्यक है ?